Featured दुनिया

अमेरिका के ‘स्पेशल गेस्ट’ बनेंगे पीएम मोदी, दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

pm-modi वाशिंगटनः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। यात्रा के दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पूर्व 20 अमेरिकी शहरों में वहां रह रहे भारतीयों का एकता मार्च निकाला जाएगा। 21 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचेंगे। उनका विशेष विमान 21 जून को एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर उतरेगा। 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज देंगे। 22 जून को 21 तोपों की सलामी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरे में रक्षा क्षेत्र के लिए जरूरी कुछ अहम समझौते होने की संभावना है।

पीएम मोदी की स्वागत को भारतीयों ने तैयारी की तेज

अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पूर्व 18 जून को अमेरिका के बीस शहरों में एकता मार्च निकाला जाएगा। अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय 18 जून को भारत एकता दिवस के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर भारतीय समुदाय वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय संग्रहालय से लिंकन मेमोरियल तक पदयात्रा निकालेगा। जिसे एकता मार्च नाम दिया गया है। ये भी पढ़ें..चिलचिलाती धूप में डिहाईड्रेशन का खतरा, रहें सतर्क इसी तरह अमेरिका के 20 शहरों में एकता मार्च निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल होंगे। अमेरिका ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अदापा प्रसाद के मुताबिक, यह एकता मार्च विभिन्न शहरों के ऐतिहासिक स्थलों से शुरू होगा, जैसे न्यूयॉर्क में यह टाइम्स स्क्वायर पर होगा और सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन ब्रिज से शुरू होगा। अमेरिका के जिन शहरों में एकता मार्च निकाला जाएगा उनमें बोस्टन, सैन फ्रांसिस्को, अटलांटा, शिकागो, डलास,मियामी, टाम्पा, ह्यूस्टन, लॉस एंजिल्स, सरमेंटो, कोलंबस, सेंट लुइस जैसे शहर शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)