पणजीः कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार करीब 2,000 लोग उस समय मुसीबत में फंस गए, जब जहाज के चालक दल का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार लगभग 2,000 यात्रियों को एहतियात के तौर पर गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट से दूर जहाज पर ही रखा गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार करीब 2,000 यात्रियों को गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर ही रखा गया है।
ये भी पढ़ें..किस्मत का बाजीगर निकला पूर्व सैनिक, एक झटके में बना 5 करोड़ का मालिक
उन्होंने कहा, “सभी यात्रियों का परीक्षण किया जाना जरूरी है और उसके बाद ही उन्हें (जमीन पर उतरने की) अनुमति दी जाएगी।” आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का अलग-अलग ग्रुप में पास के एक निजी अस्पताल में परीक्षण कराया जा रहा है। राज्य कोविड के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहा है, जहां साप्ताहिक संक्रमण दर औसतन 5 प्रतिशत से अधिक आंकी गई है।
स्कूल कॉलेज 26 जनवरी तक बंद
वहीं राज्य में कोरोना बेकाबू होता देख गोवा में स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। तटीय राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा सरकार ने यह फैसला लिया। टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शेखर साल्कर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोवा में भी जल्द ही रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।
उधर गोवा सरकार सोमवार को टीकाकरण शुरू के बाद अगले चार दिनों में 15-18 आयु वर्ग के सभी 72,000 बच्चों को पहली खुराक देने का लक्ष्य बनाया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है, कि गोवा को पहले ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए 72,000 खुराक मिल चुकी हैं, जो 3 जनवरी से 3-4 दिनों के भीतर दी जाएगी। राणे के मुताबिक, गोवा में अगले 15 दिनों के भीतर जीनोम अनुक्रमण मशीन काम करना शुरू कर देगी। इसके शुरू हो जाने से संदिग्ध ओमिक्रॉन मरीजों के नमूनों की जांच में देरी से बचा जा सकेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)