फरीदाबादः नगर निगम के बहुचर्चित 200 करोड़ के घोटाले में राज्य ब्यूरो चौकसी फरीदाबाद की टीम ने गुरुवार को चार और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया।
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में हरगुलाल, विशाल, सतीश तथा डायरेक्टर के पद पर कार्यरत दीपक थापर शामिल है। इनमें से एक आरोपी को राज्य ब्यूरो चौकसी ने यमुनानगर तथा तीन को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि नगर निगम के इस बड़े घोटाले में सबसे पहले सतबीरा एंड सतबीरा कंपनी के डायरेक्टर सतबीर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एक्सईएन डीआर भास्कर को गिरफ्तार किया गया, जो कि अब बेल पर बाहर है इसके बाद दो कर्मचारी एक्सईएन व जेई को गिरफ्तार किया गया। इस घोटाले में विजिलेंस अब तक तीन एफआईआर दर्ज कर चुकी है। यह घोटाला कितना बड़ा है, इसकी स्पष्ट पुष्टि तो जांच के बाद ही होगी।
यह भी पढ़ेंः-मिड-डे मील राशि के भुगतान की मांग पर छात्र ने प्रिंसिपल…
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में उक्त घोटाले को निवर्तमान पार्षद दीपक, महेंद्र सरपंच, सुरेंद्र अग्रवाल सहित अन्य ने आईएएस यश गर्ग को शिकायत देकर उजागर किया था। इन्होंने आरोप लगाया था कि वार्डों में बिना विकास कार्यों के ही करोड़ों रुपये की राशि सांठगांठ कर ठेकेदार को जारी कर दी गई। उस समय यह घोटाला 50 करोड़ रुपये का होने की आशंका जताई गई थी, जो जांच में 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। जांच में सामने आया है कि घोटाला 300 करोड़ से अधिक का है। विधायक नीरज शर्मा विधानसभा में आईएएस सोनल गोयल, मोहम्मद शाइन इत्यादि पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)