Featured राजस्थान

नौकरशाही में फेरबदल का दौर जारी, 2 दिन में 20 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

जयपुरः प्रदेश में नौकरशाही में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 201 अधिकारियों के तबादलों के बाद अब गहलोत सरकार का फोकस आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची पर है। पिछले दो दिनों में गहलोत सरकार ने 20 नौकरशाहों को इधर-उधर किया है, जिनमें 14 आईएएस अधिकारी हैं तो छह आईपीएस अधिकारी हैं। बीस अक्टूबर को जहां गहलोत सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया था तो वहीं इसी दिन दो आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। शनिवार सुबह भी पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे चार आईपीएस अफसरों को फील्ड पोस्टिंग दी गई है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें..STF के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, भारी मात्रा में गांजा बरामद

कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार सुबह जिन चार आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग की सूची जारी हुई है उनमें सुशील कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक अलवर उत्तर, सुजीत शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, मनीष कुमार चौधरी को सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर और अभिषेक शिवहरे को सहायक पुलिस अधीक्षक उदयपुर पश्चिम के पद पर लगाया गया है। गहलोत सरकार की ओर से फिलहाल आईएएस और आईपीएस अफसरों की छोटी तबादला सूची ही जारी की गई, लेकिन माना जा रहा है कि दीपावली के बाद कोई बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस और इतने ही आईएएस अधिकारी बदले जा सकते हैं।

चर्चा है कि कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों को खुश करने के लिए गहलोत सरकार कई जिलों में कलेक्टर बदल सकती हैं। चर्चा यह भी है कई मंत्रियों व विधायकों ने जिला कलेक्टर्स की कार्यशैली से नाराज होकर उनकी शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की थी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को खुश करने के लिए उनकी मनमर्जी के मुताबिक ही अधिकारियों की फील्ड पोस्टिंग हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)