Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनदिवंगत सुनील दत्त की 19वीं पुण्यतिथि पर संजय दत्त पिता को याद...

दिवंगत सुनील दत्त की 19वीं पुण्यतिथि पर संजय दत्त पिता को याद कर हुए भावुक

Mumbai : अपने पिता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt )की 19वीं पुण्यतिथि पर बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। संजय ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें उनकी 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के एक सीन का फोटो भी शामिल है।

पिता को याद कर हुए भावुक 

संजय एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपकी यादों और प्यार को संजोए हुए हूं, पिताजी। आप मेरे जीवन में मार्गदर्शक बने रहना। आज और हर दिन… आपकी याद आती है।” सुनील दत्त का 2005 में मुंबई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया था। वह 75 साल के थे।

यह भी पढ़ेंः-अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ में हुई एनिमल की ‘भाभी-2’ की एंट्री

फिल्म ‘केडी : द डेविल’ में नजर आएंगे संजय 

 संजय जल्द ही प्रेम की एक्शन फिल्म ‘केडी : द डेविल’ में नजर आएंगे। इसमें ध्रुव सरजा, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, रेशमा नानैया और जिशु सेनगुप्ता शामिल हैं। उनके पास ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और परेश रावल समेत कई कलाकार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें