सेल्फी के चक्कर में गई 19 वर्षीय युवक की जान, 700 फीट गहरी खाई से शव बरामद

21

इंदौर: जिले के कंपाल थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की सेल्फी लेते समय 700 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कंपाल चौकी प्रभारी एसआई सत्येन्द्र सिसौदिया ने बताया कि इंदौ के खजराना थाना क्षेत्र की इलियास कॉलोनी निवासी मोईन उर्फ ​​अनस (19) पुत्र इकबाल खान शनिवार दोपहर को अपने साथ मुहाड़ी फॉल में घूमने गया था। उसके छह दोस्त। यहां सेल्फी लेते समय अनस और उसका दोस्त इरफान झाड़ियों में गिर गए। इरफान झाड़ियों में फंस गया और साथियों की मदद से बाहर आ गया, लेकिन अनस लड़खड़ाकर 700 फीट गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें-‘गजवा-ए-हिंद’ आतंकी मॉड्यूल की जांच, NIA ने की तीन राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। रात 10 बजे तक खाई में उसकी तलाश का काम चलता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात का अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी। रविवार सुबह सात बजे से एसडीआरएस टीम ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे युवक का शव एक गुफा में फंसा मिला।

उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग वहां पिकनिक मनाने जाते हैं और गहरी खाई में गिर जाते हैं। इतनी गहरी खाई, जिसमें ऊपर से नीचे तक आवाज भी नहीं जाती। घटना के बाद से इलियास कॉलोनी में मातम का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)