spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़े फैसले, 19...

UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़े फैसले, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

up-cabinet-meeting

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद सीएम योगी कैबिनेट की आज लोकभवन में सम्पन्न बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के पांच प्रस्ताव, खाद्य विभाग का एक प्रस्ताव, औद्योगिक विकास के तीन, पर्यटन विभाग के दो, कृषि विभाग के दो और वित्त व संस्कृति विभाग के एक-एक प्रस्ताव पास हुए। गृह विभाग के तीन और हथकरघा विभाग के भी एक प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी है।

कैबिनेट में पास प्रस्तावों के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और इसका लाभ गरीबी विद्यार्थियों को मिलेगा। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश निजी विश्विद्यालय अधिनियम, 2019 के अन्तर्गत निजी क्षेत्र में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय अयोध्या, शारदा विश्व विद्यालय आगरा, फ्यूचर विश्व विद्यालय बरेली, महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय बिल्हौर कानपुर नगर, जीएस विश्वविद्यालय हापुड़ की स्थापना के लिए आशय पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव को पास कर दिया है। पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मथुरा में पर्यटन विकास संबंधी कार्य कराए जाने के लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित करने और मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना की नीति निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।

ये भी पढ़ें..CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, लड़कियों…

इसी प्रकार सभी 19 प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने के बाद इन पर कार्य किए जाने हैं। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट के सभी सहयोगी मंत्रियों के साथ फिल्म ’द केरला स्टोरी’ भी देखी। इस दौरान मंत्रिमंडल के साथ लोकभवन में विद्यार्थी परिषद की छात्राएं और भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म ’द केरला स्टोरी’ की टीम ने मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान ’द केरला स्टोरी’ की टीम ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें