Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़आकाशीय बिजली की चपेट में आये 9 लोगों सहित 19 मवेशियों की...

आकाशीय बिजली की चपेट में आये 9 लोगों सहित 19 मवेशियों की मौत, सीएम ने जताया शोक

Chattisgarh News : छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से लोगों को भारी नुकसान हो गया। वहीं कांकेर जिले के अंतागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई। हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के भीतर कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिजली गिरने से 7 ग्रामीणों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, रविवार को बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई ये घटना तब हुई जब ये सभी तालाब के पास एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। वहीं इस घटना में चेतन साहू, बिंदराम साहू, और बिसंभर साहू गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Chattisgarh News 19 मवेशियों की हुई मौत  

नया रायपुर के जंगल सफारी के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक भाई-बहन की मौत हो गई। जंगल सफारी के पास शेड के नीचे योगेश साहू और उनकी बहन उर्वशी साहू बारिश से बचने के लिए रुके थे, जब यह हादसा हुआ। इनके साथ एक बच्ची भी थी, जो इस घटना में बाल-बाल बच गई। यह हादसा तब हुआ जब उर्वशी तीज के त्योहार के बाद अपने मायके से लौट रही थीं। कांकेर जिले के अंतागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हो गई है।

7 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख

बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ”मृतक परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद दी गई है। बेहद दुखद घटना है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में हम हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं। कलेक्टर को हमने घायलों का हाल चाल और उनके इलाज की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

  • बस्तर
  • कोंडागांव
  • दंतेवाड़ा
  • बीजापुर
  • नारायणपुर
  •  सुकमा

ये भी पढ़ें: कुदरत का कहर ! छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने 7 की मौत, कई जख्मी

 इन जिलों में ‘यलो अलर्ट’ जारी    

  • कोरिया
  • बलरामपुर
  • रायगढ़
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़
  • सक्ती
  • कोरबा
  • जांजगीर
  • रायपुर
  • गरियाबंद
  • धमतरी
  • महासमुंद
  • कबीरधाम

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें