Home प्रदेश राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले व तीन संभाग, मुख्यमंत्री गहलोत ने...

राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले व तीन संभाग, मुख्यमंत्री गहलोत ने की घोषणा

Chief-Minister-Ashok-Gehlot-has-announced-creation-of-19-new-districts

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को विनियोग और वित्त विधेयक पर विधानसभा में कई घोषणाएं कीं।

गहलोत ने बताया कि प्रदेश में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे। इसके अलावा पाली, सीकर व बांसवाड़ा नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं। इसके अलावा सीएम ने कर्मचारियों को राहत प्रदान करते हुए रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन और अन्य लाभ दिए जाने की घोषणा की। साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को बेसिक पर दस फीसदी पेंशन बढ़ाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें..BSP के 6 हाथी निगल गए गहलोत…भाजपा के ‘जनाक्रोश’में राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे…

उदयपुर में पेयजल उपलब्धता के लिए 362.13 करोड़ रुपये स्वीकृत –

उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से सोम-कमला-अम्बा बांध से जल प्रदाय योजना के द्वारा उदयपुर जिले के इन गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालना में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version