spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीCovid Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले...

Covid Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 1,890 संक्रमित, सात लोगों की हुई मौत

corona

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तेज होने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामलों में पांचवें दिन भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 1,890 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह पिछले 149 दिन में सबसे अधिक मामले हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देश में सात और मौतें भी हुई हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है। महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटे में जहां दो-दो मौतें हुईं है। वहीं, केरल में भी तीन मौतों की सूचना मिली है।

पिछले 24 घंटे में 1,051 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से 4,41,63,883 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,433 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी को पिछड़े वर्ग का अपमान करने की मिली सजा,…

वहीं, टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 7,955 खुराक दी गई हैं। अब तक देश में कोरोना से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। कोरोना की जांच में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 1,21,147 लोगों की जांच की गई है। अब तक कुल 92.09 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें