Home प्रदेश झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IPS अधिकारियों के हुए तबादले

झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IPS अधिकारियों के हुए तबादले

ips-transfer-in-rajasthan

रांची: राज्य सरकार ने 18 आईपीएस का तबादला कर दिया है।  2011 बैच के आईपीएस चंदन सिन्हा को रांची का एसएसपी बनाया गया है। रांची एसएसपी के पद पर पदस्थापित कौशल किशोर को जमशेदपुर का एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की देर शाम अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक माइकल राज एस को विशेष शाखा का डीआइजी बनाया गया है।

इसी तरह रांची के ट्रैफिक एसपी हरीश बिन जमां को लोहरदगा का एसपी, सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह को गुमला का एसपी, पलामू के मेदिनीनगर के एसडीपीओ ऋषव गर्ग को जमशोदपुर का ग्रामीण एसपी, चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी को ग्रामीण एसपी बनाया गया है। धनबाद के ग्रामीण एसपी, लोहरदगा के एएसपी बनाये गये हैं।अभियान दीपक कुमार पांडे को गढ़वा का एसपी, खूंटी के वरीय पुलिस उपाधीक्षक एसआईआरबी-2 अनुदीप सिंह को कोडरमा का एसपी, खलारी के डीएसपी अनिमेष नैथानी को जामताड़ा का एसपी, राजकुमार मेहता को वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, हथकरघा संघ करेगा स्कूलों में गणवेश आपूर्ति

हज़ारीबाग़ के जैप-7 के पुलिस अधीक्षक. रांची के सिटी एसपी मनीष टोप्पो को विशेष शाखा में, रांची के ग्रामीण एसपी आरिफ एकराम को वरीय पुलिस उपाधीक्षक, हजारीबाग में एसीबी का एसपी, लातेहार के वरीय पुलिस उपाधीक्षक कैलाश करमाली को रांची के एसीबी एसपी, हुसैनाबाद के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश को एसीबी का एसपी बनाया गया है। को विशेष शाखा रांची का एसपी बनाया गया है, बुंडू के एसडीपीओ अजय कुमार को विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है, टंडवा के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह को विशेष शाखा रांची का एसपी बनाया गया है, बालूमाथ के एसडीपीओ अजीत कुमार को सिटी एसपी बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version