लखनऊः उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मीरजापुर जिले की छानबे सुरक्षित सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान प्रातःकाल सात बजे से जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक स्वार में 18.40 प्रतिशत और छानबे सीट पर 19.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक स्वार में छह और छानबे में आठ यानी कुल मिलाकर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो-दो महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है।
उपचुनाव के लिए कुल 492 मतदान केंद्र व 774 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इन दोनों विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कुल 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ही सीटों के चुनाव परिणाम यूपी नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं। दोनों ही सीटों पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के प्रत्याशी मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से है। उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक के भविष्य के लिए करें मतदान… PM मोदी-अमित शाह समेत…
स्वार सीट समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के चलते रिक्त हुई थी। वहीं छानबे से अपना दल (एस) से विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। अपना दल (एस) ने इस सीट पर राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट पर सपा ने पिछले साल हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं कीर्ति कोल पर दोबारा दांव खेला है। वहीं कांग्रेस के अजय कुमार भी मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)