Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउप्र चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 1,733 एफआईआर दर्ज,...

उप्र चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 1,733 एफआईआर दर्ज, करोड़ों की शराब, ड्रग्स व नकदी जब्त

लखनऊ: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान अब तक 1733 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 88.55 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद हो चुकी है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को यहां बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेशभर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,16,34,357 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 87,28,440 एवं निजी स्थानों से 29,05,917 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।

उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 5,87,045 पोस्टर के 37,84,295 बैनर के 28,71,840 तथा 14,85,260 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,52,983 पोस्टर के 12,90,023 बैनर के 8,36,958 तथा 5,25,953 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,92,360 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 2326 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेंस जब्त किए गए तथा 2027 लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,64,625 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1733 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 55 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9572 शस्त्र, 9948 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 311 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 88.55 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.81 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 50.43 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 18,62,090 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

यह भी पढ़ेंः-एक्सप्रेस-वे बनाने के साथ माफियाओं पर चलाने के लिए बुल्डोजर उपयोगी : योगी

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 41.39 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 14,974 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 37.09 करोड़ रुपये मूल्य की 336 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 64.11 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं, जिसमें 61.84 करोड़ रुपये के वाणिज्य कर की वसूली शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें