Home देश पश्चिम बंगाल: 171 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 2 मई को...

पश्चिम बंगाल: 171 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 2 मई को आएगा परिणाम

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की बहुचर्चित नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र सहित 30 विधानसभा सीटों पर छिटपुट हिंसा और हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, अभिनेता सोहम, हीरणमय, पूर्व आईपीएस भारती घोष, अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी और पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया है। लेकिन इसका परिणाम 02 मई को सामने आयेगा।

गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के साथ ही 19 महिलाओं समेत 171 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अधिकांश जगहों पर मतदान खत्म हो गया है। केन्द्रीय बल की निगरानी में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक शाम 5:00 बजे तक 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान कोतुलपुर में हुआ है, यहां 87 फ़ीसदी से अधिक लोगों ने मतदान किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है और इसमें अभी पांच से सात फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

गुरुवार को नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान शांतिपूर्वक हुआ। लेकिन दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामे होते रहे। सबकी निगाहें नंदीग्राम विधानसभा सीट पर थीं, जहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़ी हैं। उनके खिलाफ उन्हीं के पूर्व सिपहसलार शुभेंदु अधिकारी भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिन्होंने सुबह के समय बाइक से मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया। अपराह्न 1:30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुपट्टे को सिर पर डालकर मुस्लिम महिलाओं से जैसे पहनावे के साथ बोयाल के अल्पसंख्यक बहुल मतदान केंद्र पर पहुंचीं। यहां उन्होंने बाहरी लोगों के मतदान केंद्र पर कब्जा करने का आरोप लगाया। ममता ने दावा किया कि 80 फ़ीसदी से अधिक फर्जी मतदान हुआ है। हालांकि ममता ने नंदीग्राम में अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव के दिन बंगाल में प्रचार करने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया।

ममता ने केन्द्र पर बाहरी लोगों पर हंगामा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ममता ने लोगों के जय श्रीराम के नारे लगाए जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्क्रिय रहने का आरोप भी लगाया।

भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता को पता है कि वह हार चुकी हैं। वह अपना जनाधार खो चुकी हैं, इसीलिए बौखलाई हुई हैं। भाजपा के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की शिकायतें को गौर से सुने तो उनकी चिंता बस इतनी है कि उनके लोग मतदान केंद्रों पर कब्जा नहीं कर सके।

नंदीग्राम के अलावा डेबरा मतदान केंद्र पर भी दिनभर हंगामा होता रहा। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस भारती घोष ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के द्वारा टोका टाकी करने के विरोध में धरने पर बैठ गई थीं। बाद में केन्द्रीय बल के हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य हुए। केशपुर में भी दिनभर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच टकराव होता रहा। यहां से भाजपा उम्मीदवार प्रीतीश कोनार पर भी हमले हुए। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सोहम पर भी हमला किया गया।

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर भी कुछ लोगों ने हमला किया। इन सभी हमलों की रिपोर्ट चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगी है। उपचुनाव आयुक्त और बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन ने बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को फोन कर उनसे नंदीग्राम में लगातार हंगामे को लेकर रिपोर्ट तलब कर जवाब भी मांगा है। इधर, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि 150 से अधिक ईवीएम खराब थे।

Exit mobile version