खेल Featured

R Ashwin Birthday: बचपन में हुए थे किडनैप, आज हैं भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

मुंबईः भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को 36 साल के हो गए। अश्विन ने अपनी कमाल की स्पिन से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है। अश्विन दुनिया के प्रसिद्ध और दिग्गज स्पिनरों में से एक हैं। अश्विन भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकट में 442 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के साथ पहले नंबर पर भी काबिज हैं।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ मां गंगा का दुग्धाभिषेक

टेनिस बॉल खेलते हुए बने दिग्गज गेंदबाज

चेन्नई के पश्चिम मामबालम रहने वाले अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को एक तमिल परिवार में हुआ था। टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते-खेलते इस दिग्गज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई और आज उनकी गिनती दिग्गजों में होती है। अश्विन ने अपनी स्कूली पढ़ाई पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेडे से की। उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया और सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक के साथ स्नातक किया।

रविचंद्रन अश्विन का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था। वह फुटबॉल खेलते थे। अच्छी कद काठी होने के कारण फुटबॉल में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन संयोग से अश्विन क्रिकेट में आ गए। अश्विन आज भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। बता दें कि अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त पृथ्वी नारायणन से 13 नवंबर 2011 को शादी की। अश्विन और नारायणन की दो खूबसूरत बेटियां हैं।

IPL ने दिलाई अश्विन को पहचान

अश्विन ने आईपीएल के जरिए अपना नाम बनाया और 2010 में भारत की वनडे टीम में जगह बना ली। हरारे में जून 2010 में उन्होंने अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने में करीब 1 साल का वक्त लगा लेकिन डेब्यू मैच में ही उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया और 9 विकेट झटके। वह टेस्ट डेब्यू करते हुए दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। दिल्ली में खेले गए उस मुकाबले में अश्विन मैन ऑफ द मैच भी बने।

BCCI ने बधाई देते हुए गिनाई उपलब्धियां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनायीं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन को अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ टीम में दो और स्पिनर अक्षर पटेल तथा युजवेंद्र चहल हैं।

बीसीसीआई ने अश्विन को अपने सन्देश में लिखा, "255 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 659 अंतर्राष्ट्रीय विकेट और 3,799 अंतर्राष्ट्रीय रन , टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता अश्विन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।" इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, जिसके लिए अश्विन इस सत्र में चहल के साथ खेले, ने ट्वीट किया, "ऐश अन्ना को जन्मदिन की बधाई।"

बचपन में हुए थे किडनैप

दरअसल अश्विन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि किशोरावस्था में टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलने जाने के दौरान उनका एक टीम के लोगों द्वारा किडनैप कर लिया और उनको मैच नहीं खेलने दिया। इतना ही अश्विन की उंगलियां काटने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि 14-15 साल की उम्र में उन्हें दोस्तों के साथ टेनिस-बॉल टूर्नामेंट खेलने की आदत थी। हालांकि उनके पिता को यह पसंद नहीं था। उन्होंने आगे बताया कि एक फाइनल खेलने जाने के दौरान 4-5 लड़कों द्वारा खेलने से रोका गया था। फिर अश्विन को मैदान के बगल में चाय की एक दुकान में ले गए। हालांकि उन लोगों ने अश्विन के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)