प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP International Trade Show में 17 विभागों के लगेंगे स्टॉल, ODOP का स्टॉल सबसे बड़ा

UP-international-trade-show UP International Trade Show: लखनऊः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ग्रेटर नोएडा में पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही है। इसके जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न विभागों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी। इसके तहत 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में कुल 17 विभागों को स्टॉल लगाने की मंजूरी दी गई है। ये सभी स्टॉल द्वितीय तल के हॉल नंबर 02 में लगाए जाएंगे, जहां आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के लिए सभी प्रकार की जनसुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो में दुनिया भर से 400 से अधिक खरीदारों ने भाग लेने की पुष्टि की है। ये खरीदार न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो में हिस्सा लेंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की संभावनाओं पर भी काम करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

सबसे बड़ा होगा ओडीओपी का स्टॉल

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो कुल 2088 वर्ग मीटर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसके लेआउट प्लान के मुताबिक यहां कुल 17 विभागों के स्टॉल लगेंगे। इसमें सबसे बड़ा स्टॉल (300 वर्ग मीटर) ओडीओपी और सूचना जनसंपर्क का होगा। हॉल में दो प्रवेश द्वार होंगे, जिसमें प्रवेश के बाद सामने की ओर ये दोनों स्टॉल आमने-सामने नजर आएंगे। ओडीओपी के स्टॉल पर प्रदेश के सभी जिलों के खास और अनूठे उत्पादों की रेंज प्रदर्शित की जाएगी, जो खरीदारों को आकर्षित करेगी। 200 वर्ग मीटर में सूचना एवं जनसंपर्क के साथ-साथ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का स्टॉल भी होगा, जहां लोग उत्तर प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी योजनाओं और नीतियों के बारे में जान सकेंगे। इसी क्रम में नमामि गंगे एवं जल आपूर्ति विभाग, ऊर्जा विभाग एवं नेडा के स्टॉल लगेंगे जिन्हें 100 वर्ग मीटर की जगह मिली है। इसके आगे आवास एवं शहरी नियोजन (95 वर्ग मीटर) तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा मत्स्य पालन विभाग (सभी 50 वर्ग मीटर) के स्टॉल होंगे। इस पंक्ति के अंत में कृषि विभाग (60 वर्ग मीटर) तथा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग (50 वर्ग मीटर) के स्टॉल होंगे। ये भी पढ़ें..Aditya L1: आदित्य L1 ने ली पहली सेल्फी, इसरो ने साझा...

पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी

प्रवक्ता ने बताया कि ओडीओपी के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं के लिए 100 वर्ग मीटर की जगह दी गई है। इसके ठीक बगल में नगर विकास विभाग को भी इतने ही बड़े क्षेत्र में स्टॉल लगाने की मंजूरी मिल गयी है। इसके आगे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (100 वर्ग मीटर) एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (97 वर्ग मीटर) के स्टॉल होंगे। इसके बाद आयुष विभाग (100 वर्ग मीटर) और खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग (96 वर्ग मीटर) के स्टॉल होंगे। इसके बाद अंत में औद्योगिक विकास विभाग (100 वर्ग मीटर) और ग्राम्य विकास विभाग (90 वर्ग मीटर) के स्टॉल दिखेंगे। उत्पादों को हॉल तक लाने के लिए 04 फ्रेट लिफ्ट के साथ-साथ स्टोर रूम और सर्विस रूम भी उपलब्ध रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)