Home उत्तर प्रदेश इन एक्सप्रेस वे पर पिछले साल 168 हादसों में 106 लोगों ने...

इन एक्सप्रेस वे पर पिछले साल 168 हादसों में 106 लोगों ने गंवाई जान

बाइकों

गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पिछले एक साल में 168 सड़क हादसे हुए है। इनमें 106 लोगों की जान गई, जबकि करीब सवा सौ लोग घायल हुए। इन सड़क हादसों को देखते हुए कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने इन दोनों मार्गों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत दाेपहिया एवं तीन पहिया वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..इस शख्स ने 20 करोड़ में खरीदा एक दुर्लभ नस्ल का…

इसी के तहत रविवार को विशेष अभियान चलाकर कुल 524 दुपहिया और तीन पहिया वाहनों का चालान किया गया। अपर पुलिस आयुक्त यातायात ने बताया कि इन दोनों रोड पर दुपहिया एवं तीन पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन लोग इसके बावजूद भी इन मार्गों आते-जाते है जिससे सड़क हादसे होते हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय करीब आधा दर्जन स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वाहन चालक का कम से कम 20 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह दोपहिया और तीन पहिया वाहन चालक इन दोनों रोड पर न आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version