Home अन्य जरा हटके इस शख्स ने 20 करोड़ में खरीदा एक दुर्लभ नस्ल का डॉगी,...

इस शख्स ने 20 करोड़ में खरीदा एक दुर्लभ नस्ल का डॉगी, जिसकी खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

बेंगलुरुः वैसे तो आपने बड़े-बेड़े पेट लवर देखे होंगे। वे अपने पेट्स को हर तरह की लग्जरी देने की कोशिश करते हैं। आज हम एक शख्स के बारे में बताने जा रहे जो एक खास नस्ल के कुत्ते को खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। इस कुत्ते की हाई-प्रोफाइल बिक्री की कहानी सनसनीखेज खबर बन गई है। इस डॉगी (Caucasian Shepherd Dog) की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

दरअसल हम जिस शख्स की बात कर रहें हैं उसका नाम एस सतीश है, जो इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष है और बेंगलुरु में एक केनेल का मालिक है। उन्होंने हैदराबाद में एक ब्रीडर से भारत में एक दुर्लभ नस्ल का कुत्ता खरीदा है। ये एक कॉकेशियन शेफर्ड (Caucasian Shepherd Dog) कुत्ता है। जिसका नाम ‘कैडेबम हैदर’ है। ये एक बेस्ट ब्रीड का कुत्ता है।

ये भी पढ़ें..अजब मुर्गी की गजब कहानी, क्रिसमस पर किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान

खबरों की माने तो ‘कैडबॉम हैदर’ डॉग की उम्र 1.5 साल की है। उसने त्रिवेंद्र और एक दूसरे डॉग शो में भी हिस्सा लिया था। खास बात यह है कि उसने इस कॉम्पटीशन में कई पदक भी जीते थे। डॉग के मालिक सतीश ने बताया है कि ‘कैडबॉम हैदर’ साइज में काफी बड़ा है। यह काफी फैंडली डॉग है। वह आराम से घर पर रहता है।

कैडेबम हैदर की खासियत

इतना ही नहीं सतीश के पास 1 करोड़ रुपये में खरीदा गया कोरियन डोसा मास्टिफ, 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया तिब्बती मास्टिफ और 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया अलास्कन मलमुट भी है। उन्होंने इन कुत्तों को चीन से मंगवाया था। एयरपोर्ट से लग्जरी कार में उन्होंने डॉग को घर लाया था। कॉकेशियन शेफर्ड (Caucasian Shepherd Dog) की बात करें तो यह लगभग 30 इंच की औसत ऊंचाई तक पहुंच सकता है और इसका वजन 55 से 77 किलोग्राम के बीच हो सकता है। वह 10 से 20 साल तक जीवित रहते हैं।

अब जीत चुका है 32 मेडल

बता दें कि डॉग की प्रजाति कॉकेशियन शेफर्ड को संरक्षित करने पर पहल पूरी दुनिया में चल रही है। इसका ब्रीड काफी महंगा होता है। प्रजाति के कुत्ते अपने आकर्षक लुक के लिए जाने जाते हैं। इसके अलाव इन कुत्तों में कई खासियत होती है। ‘कैडेबम हैदर’ विभिन्न प्रतियोगिताओं में ‘बेस्ट डॉग ब्रीड’ के लिए अब तक कुल 32 मेडल जीत चुका है।

यह नहीं बेंगलुरु के सतीश कैडबॉम्स कैनल नाम की एक संस्था भी चलाते हैं। ये संस्था कुत्तों की इंपोर्टिंग, ब्रीडिंग और डॉग शोज में उन्हें प्रदर्शित करने के लिए कार्य करती है। कुत्ते की मालिक सतीश अब फरवरी में आयोजित होने वाले एक मेगा इवेंट में बेंगलुरु में डॉग प्रेमियों के लिए ‘कैडबॉम हैदर’ पेश करने की योजना बना रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version