Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमट्रक पलटने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया...

ट्रक पलटने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

मुंबईः महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के निकट एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मषक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पांच मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने हादसे के शिकार हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें-  फ्रांस में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा मुस्लिम समुदाय, जानें…

घटना में मारे गए लोगों की पहचान शिख हुसैन शिख (30), सरफराज कसम तंडवी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तड़वई (20), संदीप युवराज भरराव (27) अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग (3), संगीता अशोक बाग (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें