ट्रक पलटने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

0
104

मुंबईः महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के निकट एक ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मषक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पांच मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने हादसे के शिकार हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें-  फ्रांस में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा मुस्लिम समुदाय, जानें…

घटना में मारे गए लोगों की पहचान शिख हुसैन शिख (30), सरफराज कसम तंडवी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तड़वई (20), संदीप युवराज भरराव (27) अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग (3), संगीता अशोक बाग (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।