Featured महाराष्ट्र टॉप न्यूज़

Mumbai: नवनीत राणा के आवास पर प्रदर्शन करने वाले 16 शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

शिवसेना

मुंबईः मुंबई के खार इलाके में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने अब तक शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं (shivsena workers) को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 शिवसेना कार्यकर्ताओं को रविवार दोपहर तथा 10 कार्यकर्ताओं को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। इन सभी 16 शिवसेना कार्यकर्ताओं को सोमवार को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं इससे पहले शनिवार शाम को सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद रविवार को राणा दंपति को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दंपति को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 29 अप्रैल को उनकी बेल पर सुनवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बने ऐसे इकलौते बल्लेबाज

पुलिस के अनुसार अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत तथा उनके पति विधायक रवि (राणा दंपत्ति) ने मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री में जाकर 23 अप्रैल को हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती दी थी। इसीलिए राणा दंपत्ति उस दिन अमरावती से मुंबई आए थे और इसके बाद मीडिया में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पुलिस प्रशासन तथा राज्य सरकार के विरुद्ध प्रक्षोभक बयानबाजी की थी। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता (shivsena workers) मातोश्री बंगले आसपास तथा राणा दंपत्ति के आवास के आसपास जमा हो गए थे।

उग्र शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर उस बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की थी, जहां राणा दंपत्ति ठहरे हुए थे। इस मामले की शिकायत सांसद नवनीत राणा ने पुलिस को दी थी। इसी शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन की टीम ने तकरीबन 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है और अब तक 16 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं से पुलिस की पूछताछ जारी है और अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं को भी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)