UP के इस एयरपोर्ट के शौचालय से मिले 16 सोने के बिस्किट, कीमत कर देगी हैरान

8

gold-biscuit-found-in-babatpur-airport

वाराणसीः लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर के शौचालय से सोने के 16 बिस्कुट बरामद किए गए हैं। बरामद बिस्किट का वजन 1866.100 ग्राम है। इसकी कीमत 1.125 करोड़ रुपये आंकी गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट IX-184 बाबतपुर एयरपोर्ट पर आई थी।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने विमान से यात्रियों और उनके सामान की जांच की। उसमें कुछ नहीं मिला तो शौचालय की भी तलाशी ली गई। तो एक काले रंग के पॉलिथीन बैग में 16 विदेशी सोने के बिस्कुट बरामद किये गये। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने के बिस्किट को जब्त कर लिया है। इसके बाद सीसीटीवी के जरिए कस्टम विभाग के अधिकारी शौचालय में पॉलीथिन रखने वाले यात्री के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..जिलेभर की 74 सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर, सोसायटियों पर…

माना जा रहा है कि शारजाह से वाराणसी में सोने की तस्करी के बाद पकड़े जाने के डर से यात्री ने उसे शौचालय में छिपा दिया था। कस्टम टीम एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर यात्री की पहचान करने में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)