सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एसपी सुनील शर्मा ने कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गये निर्देश के बाद गुरुवार को सात थाना प्रभारियों सहित 153 कर्मचारी-अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसमें एक थाना प्रभारी, एक सब इंस्पेक्टर, 09 एएसआई, 21 हवलदार, 85 आरक्षक व 36 सहायक आरक्षक शामिल है।
ये भी पढ़ें..इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत पर रॉस टेलर ने जताई खुशी, कही ये बात…
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एकेश्वर नाग को छिंदगढ़ थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं निरीक्षक संजय सिंह को छिंदगढ़ से सुकमा कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक मनीष मिश्रा को चिंतागुफा से हटाकर कुकानार भेजा गया है। थाना प्रभारी पुसपाल सुभाष चौबे को जिला विशेष शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशोक यादव को कुकानार से चिंतागुफा भेजा गया है। संजय यादव को साईबर सेल प्रभारी बनाया गया है। प्रमोद कश्यप पुसपाल थाना के इनचार्ज होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)