15 August Celebration : हरदोई में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा , देशभक्ति में डूबे लोग

39
har-ghar-tiranga

15 August Celebration : उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने राष्ट्रगान भी गाया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश के सभी राज्यों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी इसको लेकर खास तैयारी चल रही है।

150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया   

बता दें, हरदोई जिले के शहीद उद्यान पार्क में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर MLC अवनीश कुमार और DM मंगला प्रसाद सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

MLC अवनीश कुमार ने पत्रकारों से की बातचीत

ध्वजारोहण के बाद MLC अवनीश कुमार ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में चल रहे प्रकरण पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं ने एकता का परिचय दिया है। इसके लिए मैं बांग्लादेश के करोड़ों हिंदुओं को नमन और अभिनंदन करता हूं। उन्होंने एकजुट होकर बांग्लादेश और धर्म के प्रति अपनी सच्ची भावना दिखाई है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी, बताया ये टीम बनेगी विजेता

15 August Celebration  

बता दें, आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए भाजपा सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। जिसके तहत 15 अगस्त के दिन अधिक से अधिक घरों पर झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाजपा शासित राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)