Home देश तीनों सेनाओं से जुड़ी 15 महिलाओं ने 21,625 फीट ऊंची चोटी पर...

तीनों सेनाओं से जुड़ी 15 महिलाओं ने 21,625 फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

नई दिल्ली: तीनों सेनाओं से जुड़ीं 15 महिलाओं की एक टीम ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटियों में से एक 21,625 फीट ऊंची चोटी माउंट मणिरंग पर तिरंगा फहराया है। यह कारनामा करने के बाद दिल्ली लौटकर आई महिलाओं की इस टीम का गुरुवार को स्वागत किया गया है।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए भारतीय वायु सेना ने 01 अगस्त को दिल्ली स्थित वायु सेना स्टेशन से तीनों भारतीय सेनाओं से जुड़ीं महिलाओं के पर्वतारोहण दल को झंडी दिखाकर रवाना किया था। टीम ने 15 अगस्त को 21,625 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके तिरंगा फहराया। किन्नौर और स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित माउंट मणिरंग हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है। इस चोटी के करीब मणिरंग दर्रा है, जो मोटर योग्य सड़क बनने से पहले स्पीति और किन्नौर के बीच शुरुआती व्यापार मार्गों में से एक था।

यह भी पढ़ेंः-पंजाब : पूर्व डीजीपी सैनी को हाई कोर्ट ने दिए छोड़ने के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

इस 15 सदस्यीय अभियान दल का नेतृत्व भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर भावना मेहरा ने किया। इसके अलावा टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल गीतांजलि भट्ट, विंग कमांडर निरुपमा पांडे, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, विंग कमांडर ललिता मिश्रा, मेजर उषा कुमारी, मेजर सौम्या शुक्ला, मेजर वीनू मोर, मेजर रचना हुड्डा, लेफ्टिनेंट कमांडर सिनो विल्सन और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल पाहुजा शामिल थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version