नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी यादगार है। आज ही के दिन 15 नवम्बर 1989 को भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (sachin-tendulkar) ने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब किसी ने सोचा नहीं था कि 16 साल की उम्र में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट खेलने वाला यह लड़का क्रिकेट का भगवान कहा जाएगा। खास बात यह रही कि 24 साल पहले सचिन ने जिस दिन यानी 15 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखी उसी दिन क्रिकेट को अलविदा कहा।
ये भी पढ़ें..पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हुए कोरोना संक्रमित, मंत्री औरंगजेब ने दी जानकारी
दरअसल सचिन (sachin-tendulkar) के लिए 15 नवम्बर बेहद खास रहा है। सचिन ने भारत के पाकिस्तान दौरे के पहले टेस्ट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था। सचिन का पदार्पण यादगार नहीं था, अब्दुल कादिर, वसीम अकरम और इमरान खान और नवोदित वकार यूनिस जैसे उस युग के कुछ सबसे कठिन गेंदबाजों का सामना करते हुए, 16 वर्षीय सचिन 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से केवल 15 रन बना सके। उन्हें यूनुस ने बोल्ड किया। पाकिस्तान दौरे पर, उन्होंने चार टेस्ट खेले और छह पारियों में 35.83 की औसत से 215 रन बनाए। उन्होंने 59 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए।
दिसम्बर में उसी दौरे पर उनका एकदिवसीय पदार्पण भी था, लेकिन वह दो गेंदों में शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि जैसे-जैसे साल बीतते गए सचिन का कद बढ़ता गया। ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर महान शेन वार्न के साथ उनकी ऑन-फील्ड प्रतिद्वंद्विता की कहानियां, 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ की दस्तक, 2003 विश्व कप में शोएब अख्तर की गेंद पर उनका अपरकट छक्का, उनका “सीधे तीर के रूप में” स्ट्रेट ड्राइव या सौ शतक, तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट को 2013 में खेल को अलविदा कहने के लिए बहुत कुछ दिया।
तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 53.78 की औसत से 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 15,921 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 रन है। वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 50 ओवर के खेल में ‘लिटिल मास्टर’ का दबदबा था। उन्होंने 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए। उन्होंने इस प्रारूप में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए।
प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 है। वह वनडे में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कुल 34,357 रनों के साथ, सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में कुल 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा सचिन तेंदुलकर ने IPL में भी मुकाबले खेले हैं। तेंदुलकर ने IPL की पिच पर 78 मुकाबले खेले हैं जिसमें 119.82 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2334 रन बनाए हैं। जिसमें सचिन ने शतक जोड़े हैं। 24 साल के इंटरनेशनल करियर को जब सचिन ने अलविदा कहा तो उनके विदाई स्पीच को सुनकर करोड़ों फैंस इमोशनल हो हुए थें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)