भोपालः इंडिगो की फ्लाइट से बुधवार सुबह दिल्ली जा रहे एक यात्री के बैग में 15 जिंदा कारतूस मिलने से राजा भोज एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई। सुरक्षा दस्ते ने विमान में सवार होने से यात्री को रोक दिया। फिलहाल गांधीनगर पुलिस यात्री से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय खंडेलवाल नामक यात्री इंडिगो की उड़ान संख्या 6-ई 2036 से दिल्ली जाने वाला था। उसे दिल्ली से अहमदाबाद रवाना होना था। राजा भोज एयरपोर्ट पर लगेज चेकिंग के दौरान एक्स-रे मशीन ने यात्री के बैग में कारतूस होने की पुष्टि की। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने उस यात्री को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गांधीनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से हत्या, नाराज परिजनों ने किया चक्का जाम
जानकारी के अनुसार यात्री ने सीआईएसएफ सुरक्षा स्टाफ से कहा कि उसके पास लाइसेंस है, लेकिन जब लाइसेंस चेक किया गया तो उसकी वैधता समाप्त पाई गई। यात्री ने यह भी कहा कि कारतूस गलती से बैग में आ गए हैं। सीआइएसएफ ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)