Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘अग्निपथ’ को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 15 एफआईआर दर्ज,...

‘अग्निपथ’ को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 15 एफआईआर दर्ज, 101 उपद्रवी गिरफ्तारी

लखनऊः भारतीय सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने अब तक 15 एफआईआर दर्ज की हैं। इस दौरान 101 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। 151 सीआरपीसी के तहत 168 को लोगों का चालान किया है। ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने शनिवार को बताया कि भारतीय सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन हुआ है।

सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की। ट्रेन की बोगी और रोडवेज बस, को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है। साथ ही साथ प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है। अब तक 15 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 101 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। 151 सीआरपीसी के तहत 168 को लोगों का चालान की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें..काबुल में गुरूद्वारे के पास भीषण विस्फोट, दो लोगों की मौत

एडीजी ने यह भी बताया कि आज भी मीरजापुर, जौनपुर चंदौली समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली हैं। रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले किया गया है। पथराव किया गया है, जिसमें कई पुलिस कर्मी चोटिल हुए है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें