Home उत्तर प्रदेश मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को वापस लाने में सफल हुई...

मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को वापस लाने में सफल हुई सरकार, चार दिन में आए 142 छात्र

cm-yogi

लखनऊ: मणिपुर में विषम परिस्थितियों के बीच फंसे उत्तर प्रदेश के 142 छात्रों को सकुशल वापस लाने में सरकार को सफलता मिली है। इसके बाद अब एक भी छात्र वापस लाये जाने के लिए नहीं बचा है। प्रदेश के 50 जिलों के कुल 158 छात्र मणिपुर (Manipur) के विभिन्न सस्थानों में फंसे थे, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सकुशल वापस यूपी लाया जा सका है।

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मणिपुर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में यूपी के 158 छात्र होने की जानकारी मिलने के बाद ही उन्हें वहां से सकुशल निकालने के लिए मिशन मोड में अभियान चलाया गया। अबतक 142 छात्रों को यूपी वापस लाया गया है। इसके अलावा 11 छात्रों ने अपने संसाधन से यूपी लौटने की बात कही है। जबकि पांच ऐसे छात्र हैं जिन्होंने मणिपुर से वापस आने से इनकार किया है। इस प्रकार अब शासन स्तर पर एक भी छात्र मणिपुर में नहीं बचा है, जिन्हें वापस लाना है।

9 मई से वापस लाए जा रहे छात्र –

राहत आयुक्त ने कहा कि मणिपुर से छात्रों को वापस यूपी लाने का सिलसिला 9 मई से आरंभ हुआ था। पहले दिन 62 छात्र, 10 मई को 36 छात्र, जबकि 11 मई को 32 छात्र प्रदेश लौटे हैं। इसके बाद 12 छात्र अंतिम दिन सकुशल यूपी लौट आए हैं। इन छात्रों में कुछ को इम्फाल से दिल्ली (Imphal to Delhi) लाया गया, जहां यूपी भवन में छात्रों के लिए विश्राम और भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्रों को Lucknow airport लाया गया। सभी छात्रों को बाद में वॉल्वो बसों और कार के जरिए उनके जिलों में उनके घर पहुंचाया दिया गया है।

ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: कानपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन बूथों में हो…

अभिभावकों ने जताया आभार –

छात्रों की सकुशल वापसी के बाद सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के प्रति आभार जताया है। राहत आयुक्त ने बताया कि मणिपुर की सरकार ने छात्रों को वापस लाने में यूपी सरकार की पूरी मदद की। यूपी के छात्रों को वहां एक बस से एयरपोर्ट लाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसलिए कोई भी छात्र किसी तरह की हिंसा का शिकार नहीं हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version