Home अन्य Chandauli: 142 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, धूमधाम से हुआ...

Chandauli: 142 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, धूमधाम से हुआ सामूहिक विवाह

couples-held-each-others-hands-in-chandauli

Chandauli: खबर यूपी के चंदौली जिले से है जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के विकास खंडों में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड सकलडीहा में 34, चकिया में 17, बरहनी में 10, धानापुर में 16, चंदौली में 32, नियामताबाद में 17 तथा शहाबगंज में 16 कुल 142 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया तथा विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले उपहार वितरित किए गए।

Chandauli: अधिकारी व कर्मचारी तथा परिजन रहे उपस्थित

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, जिला स्तर से नामित नोडल अधिकारी, समस्त विकास खंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा परिजनों की उपस्थिति में विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Chandauli: नवदम्पतियों दिए गए उपहार

वहीं धानापुर ब्लाक में 16 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इसमें धानापुर ब्लाक से 10 तथा चहनिया से 6 जोड़े शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, बीडीओ धानापुर विजय कुमार, चहनिया बीडीओ प्रकाश प्रसाद तथा विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ेंः-Chandauli: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रशासन ने उठाया ये कदम

शहाबगंज में 16 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। ब्लाक प्रमुख गीता देवी तथा बीडीओ दिनेश सिंह ने नवदम्पतियों को उपहार दिये। इस अवसर पर राकेश सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ सुनील कुमार पाल आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version