बंथरा स्टेशन पर लूप लाइन बिछाये जाने के चलते 14 ट्रेनों को किया गया निरस्त

0
7

indian-railway

मुरादाबादः उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक मुरादाबाद-रोजा रेल खंड में बंथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाए जाने के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली व मुरादाबाद रेल से चलने वाली 14 रेलगाड़ियां विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। छह ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा और 5 रेलगाड़ियों को विलंब से चलाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14307-14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 10 मई से 15 मई तक, ट्रेन संख्या 14235-14236 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 10 मई से 14 मई तक 15011-15012 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 13 व 14 मई, 12583-12584 लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर 14 मई को, 22453-22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 12 मई से 15 मई तक, 15119-15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 13 व 14 मई को, 14511-14512 नौचंदी एक्सप्रेस 14 व 15 मई को, 15127-15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 13 व 14 मई, 12369-12370 हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस 13 व 14 मई को, 12203-12204 गरीबरथ एक्सप्रेस 13 मई को, 13257-13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 13 से 15 मई तक, 14617-14618 जनसेवा एक्सप्रेस 13 मई से 17 मई तक, 04379-04380 रोजा-बरेली पैसेंजर 10 मई्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र से 16 मई तक निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ेंः-मातम में बदली शादी की खुशियां, एक के बाद एक फटे…

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जिसमें सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, शक्तिनगर टनकपुर, लखनऊ- काठगोदाम को 9 मई से 13 मई तक शाहजहांपुर, पीलीभीत होकर चलाया जाएगा। वापसी ने में टनकपुर-सिंगरौली 15 मई को, टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 13 मई व 14 मई को और काठगोदाम-लखनऊ 13 मई व 15 मई को पीलीभीत शाहजहांपुर होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंदविहार 14 मई को पांच घंटे लेट रहेगी, रेलगाड़ी संख्या 13152 सियालदह 13 मई व 14 मई को लेट चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर 13 मई कोे, रेलगाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा 14 मई को जम्मूतवी से चार घंटे लेट चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 15910 अवध-असम 13 व 14 मई को लालगढ़ से तीन घंटे लेट चलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)