Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचौदह कोसी पक्रिमा : परिक्रमा के लिए आस्था के पथ पर निकले...

चौदह कोसी पक्रिमा : परिक्रमा के लिए आस्था के पथ पर निकले लाखों पग

अयोध्या: अक्षय नवमी तिथि पर चौदह कोसी परिक्रमा बुधवार को देर रात तक चलेगा। मंगलवार से शुरू परिक्रमा में आस्था के पथ पर लाखों पग निकल पड़े। परिक्रमा पथ पर रामचरित मानस की चौपाइयों की गूंज के साथ जय श्रीराम, राम-राम और सीताराम के स्वर ध्वनित हो रहे थे।

परिक्रमा मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ से सरयू घाट गुलजार रहा। राम सियाराम, सियाराम जय जयराम… की ध्वनि घाटों पर गूंज रही थी। सरयू में स्नान करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। बड़ी संख्या में भक्तों ने सरयू घाट से परिक्रमा का शुभारम्भ किया जिनकी परिक्रमा पूरी होती गई वे सरयू में स्नान को भी पहुंचे। सरयू घाटों पर पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की हिदायत भी देती रही। सरयू तट से भारी संख्या में भक्तों ने परिक्रमा का आगाज किया।

जय श्रीराम के उद्घोष व सीताराम नाम की धुन के बीच परिक्रमार्थी परिक्रमा पथ को नंगे पांव नापते नजर आए। महिला, पुरूष, बच्चे, वृद्ध भी पुर्ण्याजन करते दिखे तो साधु-संतों की टोली हरिकीर्तन करती परिक्रमा पथ पर आगे बढ़ती रही। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर भी लगे हुए थे। जलपान से लेकर चिकित्सा के पूरे इंतजाम परिक्रमा पथ पर खूब दिखे। आस्था के पथ पर चल रहे श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए भी हजारों हाथ उठे हुए मिले। दर्द निरोधक दवाएं और मलहम हाथों में लिए सेवा शिविरों में लोग खड़े थे।

40 से 41 लाख श्रद्धालुओं के परिक्रमा करने का अनुमान

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से 14 कोसी परिक्रमा में तैनात सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारी गण व पुलिस बल को परिक्रमा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल होने की बात कही।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रात लगभग 10:30 तक लगभग 40 से 41 लाख श्रद्धालु परिक्रमा करने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत स्थापित राहत कैम्पों, मेडिकल कैंपों सहित शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी पॉइंट्स को चेक कर सम्बंधित मजिस्ट्रेट्स/अधिकारियों, कर्मचारियों को परिक्रमा को सकुशल कराए जाने के दृष्टिगत अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने, विशेष सतर्कता बरतने तथा परिक्रमार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी तरह पंचकोसी परिक्रमा को सभी अधिकारीगण पुलिस बल अपने ड्यूटी क्षेत्र में तैनात रहकर पंचकोसी परिक्रमा को भी सफल बनाएंगे। जिला प्रशासन ने 14 कोसी परिक्रमा सफल होने पर अयोध्या में बनाए गए कंट्रोल रूम के प्रति आभार व्यक्त किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें