Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशतालिबान का समर्थन और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मौलाना सहित...

तालिबान का समर्थन और आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मौलाना सहित 14 गिरफ्तार

गुवाहाटी: तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में असम पुलिस ने 14 व्यक्तियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस मुख्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में इस मामले में की गयी गिरफ्तारी की जानकारी साझा की गयी है।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मौलाना फजुल करीम (49, दरांग), अबू बक्कर सिद्दीकी उर्फ अफगा खान अविलेख (55, कामरूप (ग्रामीण), सैदुल हक (29, कामरूप (ग्रामीण), जावेद मजूमदार (कछार), मोज़िदुल इस्लाम (25, बरपेटा), फारुक हुसैन खान (31, बरपेटा), सैयद अहमद (27, धुबरी), अरमान हुसैन (25, धुबरी), नदीम अख्तर (23, हैलाकांदी), खंडकर नूर आलम (दक्षिण सालमारा), मौलाना यासीन खान (26, ग्वालपारा), मौलाना बशीरुद्दीन लस्कर (65, होजाई), मुजीब उद्दीन (करीमगंज) और मुर्तुजा हुसैन खान (करीमगंज) के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत, युवती की हालत में भी सुधार नहीं

उल्लेखनीय है कि असम पुलिस राज्य में नशे के कारोबार और अवैध पशु तस्करी के साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। ताकि समाज में किसी भी तरह का कोई विद्वेष पैदा न हो। तालिबानी मानसिकता को राज्य में फैलने से रोकने के लिए भी पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें