उत्तर प्रदेश Featured

IAS Transfer: VDA उपाध्यक्ष ईशा दुहन बनीं चंदौली की DM, अवैध प्लाटिंग करने वाले खाते है खौफ

चंदौलीः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। शनिवार रात जारी शासनादेश के तहत वाराणीस, गाजीपुर, आगरा, मथुरा व बाराबंकी समेत नौ जिलों के डीएम को बदला गया है। इस तरह कुल 14 अधिकारियों का तबादला किया गया है। सूची में वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रहीं तेजतर्रार IAS अफसर ईशा दुहन को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजः वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

ईशा दुहन ने अवैध प्लाटिंग करने वालों की तोड़ी कमर

वाराणसी में उनके कार्यकाल की बात करें तो बतौर VDA उपाध्यक्ष उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, जिससे बिल्डरों में काफी खलबली मची रही। अवैध प्लाटिंग करने वालों की उन्होंने कमर तोड़ कर रख दी थी। उन्होंने अवैध निर्माण की गई प्लाटिंग पर कई बार बुलडोजर चलवाया। बता दें ईशा दुहन ने 22 फरवरी 2021 को 48 वें वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पद पर अपना कार्यभार संभाला था। इससे पहले जनपद वाराणसी में ईशा दुहन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी रही हैं।

2014 बैच की IAS अफसर है ईशा दुहन

वर्ष 2014 बैच की आईएएस अफसर ईशा दुहन इसके पूर्व असिस्टेंट मजिस्ट्रेट मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर में तैनात रह चुकी हैं। मूल रूप से हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली ईशा दुहन बीटेक बायोटेक्नोलॉजी हैं। ईशा दुहन अपने पिता ईश्वर दुहन से काफी प्रभावित हैं। ईश्वर सिंह दुहन आईटीबीपी में डीआईजी पद पर तैनात थे।

इन अफसरों का भी हुआ तबादला

योगी सरकार द्वारा किए तबादलों की बात करें तो इस सूची बाराबंकी के डीएम रहे डॉक्टर आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। जबकि गाजीपुर के डीएम रहे मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बाराबंकी के नये डीएम का प्रभार सौंपा गया है। इसी क्रम में मथुरा के डीएम रहे नवनीत सिंह चहर को आगरा का नया जिलाधिकारी, संत कबीर नगर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल को मिरजापुर का जिलाधिकारी तथा भदोही की डीएम रहीं आर्यका अखौरी को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है।

वहीं, पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम, मिरजापुर के डीएम रहे प्रवीन कुमार लक्षकार को पीलीभीत का जिलाधिकारी और आगरा के डीएम रहे प्रभु नारायण सिंह को प्रदेश के राजस्व विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। दूसरी ओर, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे गौरांग राठी को भदोही का नया डीएम बनाया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। इस फेरबदल में रणवीर प्रसाद को नया आवास आयुक्त नियुक्त किया गया है। जबकि आवास आयुक्त रहे आईएएस अधिकारी अजय चौहान को अब लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है।

(रिपोर्ट- दिनेश यादव, चंदौली)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)