प्रदेश बिहार Featured

बिहार के स्कूलों में रक्षाबंधन, छठ पूजा समेत 14 छुट्टियां रद्द, सम्राट बोले-राज्य को बर्बाद करने पर तुले हैं नीतीश-लालू

samrat-chaudhary पटनाः बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द किए जाने पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया है। लालू और नीतीश कुमार ने लगातार तुष्टिकरण की नीति से बिहार को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश बिहार को बर्बाद करने पर तुले हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि शिक्षक छुट्टी पर नहीं जाएं। अब आदेश निकला है कि जन्माष्टमी, तीज, छठ, दुर्गापूजा और गुरुनानक जयंती समेत 14 छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने सरकार से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है। ये भी पढ़ें..Satna Road Accident: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी टक्कर,... गौरतलब है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव कर दिया है। रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां नहीं रहेंगी। इस साल दिवाली से लेकर छठ तक विभिन्न त्योहारों पर छुट्टियां आधी कर दी गई हैं। इसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)