Noida Crime: नोएडा पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के जरिए अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-2, बी-43 स्थित एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया। इस सेंटर से ये लोग इंटरनेट के जरिए यूएसए के लोगों को कॉल करते थे। वे उन्हें स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में डेटा शीट स्क्रिप्ट बरामद की हैं।
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरोह के सदस्य इंटरनेट कॉल करते थे और कॉल करते समय अपना नाम बदल लेते थे। स्क्रिप्ट के मुताबिक वहां लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताते थे। अगर कोई तैयार होता तो कॉल हार्वर्ड बिजनेस सर्विसेज इंक को ट्रांसफर कर दी जाती थी, जिसके बदले में उन्हें प्रति व्यक्ति 30 से 35 डॉलर मिलते थे। उनके द्वारा यह कार्य बिना किसी अनुमति या लाइसेंस के किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें-हिंदुस्तान में अब दुआ पर भी पाबंदी, मौलाना तौकीर रजा का भाजपा पर निशाना
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी यूएसए के नागरिकों से ठगी करने वाले कई कॉल सेंटरों का पर्दाफाश करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस कॉल सेंटर में काम करने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले हैं। उनके पास से 7 कंप्यूटर डेस्कटॉप सेट, एक वाईफाई राउटर, एक इंटरनेट स्विच बोर्ड और अन्य सामान और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)