नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 13 साल पहले आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारत के लिए खेलते हुए कोहली को 13 साल हो गए हैं और इतने सालों में उन्होंने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में जन्म विरोट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। इसके अलावा भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते है।
ये भी पढ़ें..विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में सबसे फिसड्डी…
विश्व कप अंडर-19 का खिताब जीतने के बाद विराट को मिला था मौका
बता दें कि विश्व कप अंडर-19 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टीम में मौका दिया गया था, लेकिन अपने पहले मैच वह कुछ खास नहीं कर सके। विराट ने श्रीलंका के दांबुला के मैदान पर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम ने कोहली को बतौर ओपनर उतारा।
कोहली की पहली पारी खराब गई और 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को उस मैच में श्रीलंका के नुवान कुलेसेकरा ने एलबीडब्ल्यू किया था। कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 13 मैच के बाद श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में पहला शतक लगाया। कोहली ने डेब्यू शतक में 107 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।
13 साल में कोहली का वनडे करियर
बीते 13 सालों में विराट कोहली से बेहतर कोई भी एकदिवसीय बल्लेबाज नहीं देखा गया है। वनडे इंटरनेशनल मैचों में अब तक उन्होंने 43 शतक जड़े हैं। कोहली वनडे में 50 शतक लगाने से सिर्फ 7 कदम दूर हैं। क्रिकेट के इतिहास में वे सबसे बेहतरीन रन-चेजरों में से एक हैं। भारत के कप्तान ने अब तक 254 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन है। इस दौरान कोहली ने 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा कोहली ने 94 टेस्ट मैचों में 7609 रन बनाए हैं। जिसमें वह 17 शतक और 25 अर्धशतक जड़ चुके हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला खमोश है।
ये भी पढ़ें.. पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश