कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उस वक्त शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा देखकर हर कोई सहम गया। गांव में तो कोहराम मचा ही लेकिन अस्पताल में जो मंजर था, वह धड़कन रोक देने वाला था। एक साथ 13 लाशें देखकर ऐसी चीख पुकार मची कि अच्छे अच्छे खुद को न संभाल पाएं। खबरों के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में महिलाएं और लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रस्म के लिए वहां पहुंची थीं। इसी दौरान भीड़ का दबाव ज्यादा होने से कुएं का स्लैब टूट गया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 11 बच्चियां और 2 महिलाएं बताई जा रही हैं। जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
ये भी पढ़ें..BSF को बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ भारी मात्रा में विदेशी हथियार व गोला-बारूद जब्त
गांव में छाया मातम, एक साथ उठेंगी 13 अर्थियां
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। फिलहाल नौरंगिया टोला गांव में मातम का माहौल है और एक साथ 13 अर्थी उठने की तैयारी की जा रही है। वहीं जिनके घर में शादी की रस्म के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ, उनका कहना है कि फिलहाल आज शादी का समय था और हमने शादी रोक दी है, अगर लोगों की राय होगी तो शादी के लिए केवल लड़का को भेजकर रस्म करा दी जाएगी।
करीब रात 10 बजे हुआ हादसा
गौरतलब है कि नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र अमन की गुरुवार को शादी है। वैवाहिक रस्म के क्रम में बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे गांव की महिलाएं और युवतियां अपने परिवार के बच्चों के साथ हल्दी की रस्म अदायगी करने कुएं पर गए थे। परंपरा के मुताबिक यहां नयन माता (कुआं) की पूजा होती है। कुआं पर होने वाली यह रस्म ”मटकोड़” कही जाती है। महिलाएं यहां मटकोड़ करने गई थीं।
महिलाएं, युवतियां नृत्य कर खुशी का इजहार करने लगीं। इनके साथ बच्चे भी हो लिए। इसी दौरान उनमें से कुछ युवतियां स्लैब (जगत) पर गईं और वह टूट गया। इसके बाद एक के साथ एक महिलाएं और युवतियां कुएं में गिरने लगीं। इनके साथ बच्चे भी खिंचते चले गए। बताया जा रहा है कि कुएं पर बने ढक्कन व जगत पर कुछ बच्चों के साथ युवतियों के चढ़ने से जगत या ढक्कन टूटा और हादसा हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)