13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, विजिलेंस के नए निदेशक होंगे चावला

25

ips

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IPS एएस चावला को एडीजीपी हरियाणा राज्य सूचना ब्यूरो की जिम्मेदारी सौंपी है और निदेशक सतर्कता एवं सुरक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। राज्य सरकार ने गुरुवार को 13 IPS और एक एचपीएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी है। अभी तक सतर्कता महानिदेशक पद की जिम्मेदारी पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के पास थी। राज्य सरकार ने एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था और एडीजीपी आरटीसी भोंडसी को सशक्त बनाते हुए एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था और एडीजीपी राज्य अपराध शाखा (मुख्यालय) नियुक्त किया है।

वाई पूरन और मीना को भी दी गई नियुक्ति

सरकार से टकराव करने वाले दो आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार और राजेंद्र कुमार मीना को भी नई नियुक्ति दी गई है। वाई पूरण कुमार ने वित्त विभाग की अनुमति के बिना पुलिस विभाग में नये पदों के सृजन और अलग-अलग पदों पर कार्यरत एक ही अधिकारी को दो सरकारी आवास आवंटित करने पर सवाल उठाते हुए इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

आईपीएस राजेंद्र कुमार मीणा ने सरकार को पत्र लिखकर राज्य के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मीना ने आरोप लगाया कि उन्हें केंद्र में बिना नियुक्ति के ही कार्यमुक्त कर दिया गया। मीना के आपत्ति जताने के बाद राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया।

आईजी होम गार्ड के पद पर कार्यरत वाई पूरन कुमार को आईजी दूरसंचार की जिम्मेदारी देते हुए ईआरएसएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसपी आईटी के पद पर कार्यरत राजेंद्र कुमार मीना को एसपी कमांडेंट नेवल (करनाल) नियुक्त किया गया है।

देखें पूरी लिस्ट

सरकारी आदेशों के अनुसार, आईपीएस अजय सिंघल को एडीजीपी रेलवे और कमांडो मुख्यालय पंचकुला, चारू बाली को एडीजीपी आरटीसी भोंडसी और भोंडसी पुलिस कॉम्प्लेक्स का अतिरिक्त प्रभार, हरदीप सिंह दून को आईजीपी कानून और व्यवस्था हरियाणा और आईजीपी ट्रैफिक करनाल, कुलविंदर सिंह को आईजी बनाया गया है।

यह भी पढे़ंः-उज्जैन में 7 सीटों पर कल वोटिंग, 15.32 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

एचएपी मधुबन और आईजीपी एससीबी हरियाणा, संगीता कालिया को एसपी आरटीसी भोंडसी, मोहित हांडा को एसपी हिसार, हरियाणा महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र हिसार के एसपी और तीसरी बटालियन एचएपी हिसार की कमांडेंट मेधा भूषण को हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एएसपी रोहतक के साथ महिला पुलिस बटालियन सुनारियां। प्रभारी, कुलदीप सिंह को एएसपी नूंह, विनोद कुमार को एसपी ट्रैफिक करनाल, ताहिर हुसैन को एसपी सीएमएफएस सीआईडी ​​हरियाणा और एसपी लोकायुक्त लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)