Home देश देश में कोरोना संक्रमण के 12,899 नये मामले मिले, 15 लोगों की...

देश में कोरोना संक्रमण के 12,899 नये मामले मिले, 15 लोगों की मौत

corona

नई दिल्लीः भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,899 नए मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 13,216 संक्रमणों की तुलना में थोड़े कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इसी अवधि में 15 नई मौतें हुईं, जिससे देश भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई। सक्रिय मामले बढ़कर 72,474 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.17 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 8,518 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,99,363 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.62 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट थोड़ी बढ़कर 2.89 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत रही। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,46,387 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 85.78 करोड़ से अधिक हो गए।

ये भी पढ़ें..पीजीआई, लोहिया केजीएमयू में ऑपरेशन की प्रतीक्षा खत्म किया जाए :…

रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 196.14 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,53,09,999 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.57 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version