बोचहा विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान , क्षेत्र मे कइयों की है दावेदारी संसय बरकरार

0
3066

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के बोचहा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है तारीखों का ऐलान होते ही जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस वार्ता कर उप चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जिलाधिकारी ने कहा कि नोटिफिकेशन 17 मार्च से जारी होगा वही नामांकन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी और नामांकन के स्कूटनी 25 मार्च को निर्धारित की गई है साथ ही साथ बताया कि उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है उसके बाद 22 अप्रैल को मतदान होना है तथा मतगणना 16 अप्रैल को निर्धारित की गई है कुल मिलाकर उपचुनाव की सारी प्रक्रिया 18 अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा

आपको बताते चलें कि इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 290764 मतदाता है जिसमें 153078 पुरुष मतदाता हैं वही 137682 महिला वोटर से है जबकि 4 मतदाता अन्य है तथा सेवा निर्वाचक ओं की कुल संख्या 411 है इस विधानसभा क्षेत्र में मुसहरी प्रखंड के 179 तथा वोचहा प्रखंड के 106 मतदान केंद्र पर मतदान होना है कुल मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तमाम जानकारियां मुजफ्फरपुर डीएम ने प्रेस वार्ता कर दी प्रेस वार्ता के दौरान डीएम प्रणव कुमार के साथ डीडीसी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे । बीते दिनों लंबी बीमारी के कारण इस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए एनडीए के घटक दल वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था जिसके बाद से यह सीट खाली थी वहीं दूसरी और आपको बताते चलें कि यूपी चुनाव के बाद बीजेपी और वीआईपी पार्टी के बीच तल्ख टिप्पणियों का दौर जारी है इसको लेकर यह संसय बढ़ गया है कि एनडीए में वीआईपी पार्टी रहेगी या नहीं लेकिन अगर एनडीए अपने घटक दल बीआईपी को सीट देती है तो विधायक के पुत्र अमर पासवान इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर देंगे ।

दूसरी ओर इस क्षेत्र से निर्दलीय निर्वाचित हुई थी बेबी कुमारी जो अभी बीजेपी के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष है वह भी अपनी दावेदारी को लेकर लगातार क्षेत्र में घूम रही हैं आपको बता दें कि जब बेबी कुमारी का टिकट एनडीए से कटा था उस समय लोक जनशक्ति पार्टी से तो बेबी कुमारी ने फूट-फूट कर रोया था और क्षेत्र में घूम कर आंचल फैला कर या वोट मांगी थी और कही थी कि एक बार मौका दे दीजिए पूरा भरोसा के साथ चौमुखी विकास होगा उस समय बेबी कुमारी की जगह रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु को टिकट दिया गया था जिसको लेकर बेबी कुमारी खासे नाराज हुई थी और क्षेत्र में घूम-घूम कर आंचल फैला कर रोई थी और लोगों को यह बताई थी कि रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस द्वारा मोटी रकम ले लिया गया और टिकट अपने दामाद को दिया गया है ऐसे में यह भी एक बड़ा सवाल है कि जो आरोप लगाई थी बेबी कुमारी पशुपति पारस पर वे अभी एनडीए के घटक दल में शामिल है। बीते विधानसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन करते हुए एनडीए के तरफ से मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में आए थे और जीते थे चीन का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था ऐसे में क्या बेबी कुमारी पर अब एनडीए गठबंधन भरोसा करेगा या नहीं यह भी संशय है तो दूसरी ओर राजद के तरफ से इलाके में कई लोगों की दावेदारी दिखाई दे रही है ऐसे में सीटों का ऐलान मुजफ्फरपुर के इस बोचहा विधानसभा उपचुनाव में बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर किस उम्मीदवार पर कौन सी पार्टी भरोसा करती है फिलहाल उप चुनाव की घोषणा होते हैं अब सरगर्मियां भी बढ़ गई है।