Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़इस राज्य में 12 रुपए पेट्रोल और 4 रुपए सस्ता मिल रहा...

इस राज्य में 12 रुपए पेट्रोल और 4 रुपए सस्ता मिल रहा है डीजल, जानें क्या है वजह

रायपुरः पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में मचे हड़कंप के बीच छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि यहां अब भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में जहां पेट्रोल 12 रुपए तक और डीजल 4 रुपए तक सस्ता बिक रहा है। यह राहत इसलिए मिली क्योंकि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने वैट दर कम रखी है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पेट्रोल पर स्टेट टैक्स यानी वैट के रूप में 25 प्रतिशत प्लस 2 रुपए तथा डीजल पर 25 प्रतिशत प्लस 1 रुपए प्रति लीटर आरोपित किया जाता है। रायपुर जिले में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 87 रुपए 28 पैसे है, वहीं डीजल की कीमत 85 रुपए 66 पैसे प्रति लीटर है। जबकि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पेट्रोल 96 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 86 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी प्रकार मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल 99 रुपए 07 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 89 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पेट्रोल 87 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 84 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर है। झारखंड के सिमडेगा में पेट्रोल 87 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 85 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। ओडिशा के बरगढ़ में पेट्रोल 90 रुपए 64 प्रति लीटर तथा डीजल 87 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल का बेस प्राइज 19 रुपए 48 पैसे है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 32 रुपए 98 पैसे आरोपित किए जाते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 15 रुपए 11 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है। इसी तरह डीजल का बेस प्राइज 28 रुपए 66 पैसे है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के रूप में 31 रुपए 83 पैसे आरोपित किए जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 16 रुपए 12 पैसे का वैट आरोपित किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें