Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUp Board Topper: 10वीं में टाॅप करने वाली प्रियांशी सोनी बनना चाहती...

Up Board Topper: 10वीं में टाॅप करने वाली प्रियांशी सोनी बनना चाहती हैं IAS, बताया सफलता का मंत्र

10th-topper-priyanshi-soni

सीतापुरः मैं बहुत खुश हूं। पढ़ाई में निरंतर एकाग्रता से इस मुकाम को हासिल किया है। आगे चलकर मैं सिविल सर्विस में जाना चाहती हूं, इसलिए उसकी तैयारियों पर जोर दूंगी। आईएएस बनकर देश की सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात होगी। यह कहना है माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वालीं प्रियांशी सोनी का।

महमूदाबाद कस्बा अंतर्गत सीता इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी ने बताया कि परीक्षा के दौरान परिवार और स्कूल प्रबंधन का पूरा साथ मिला। शिक्षकों द्वारा बताए सुझावों के साथ तैयारी की। तैयारियों में प्रश्नों को हल करने के साथ-साथ पाठ्यक्रम को पढ़ने का मंत्र कारगार साबित हुआ। उसी का परिणाम है कि बेहतर अंक के साथ इस सफलता को पाने में वह कामयाब रही। उल्लेखनीय है कि महमूदाबाद कस्बा स्थिति ग्राम पैतेपुर की रहने वाली प्रियांशी साधारण परिवार से आती है। उनके पिता दीपचंद सोनी की मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी मां आशा सोनी तथा अपने बड़े भाई शोभित के साथ परिवार में रहती है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और कला विषयों के साथ पढ़ाई करने वाली प्रियांशी ने 600 में से 590 (98.33 फीसद) अंक प्राप्त किए है।

भाई की मोबाइल दुकान है आजीविका का साधन

प्रियांशी के बड़े भाई (24) शोभित की पैतेपुर में मोबाइल की दुकान है। पिता के मृत्यु के बाद मोबाइल की दुकान से ही अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। शोभित ने बताया कि हमारे परिवार के लिए यह गर्व की बात है। हमें यह सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बहन ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी टॉप किया है।

ये भी पढ़ें..‘अब यूपी में माफिया मांग रहे हैं जान की भीख’, रायबरेली…

छात्रा ने किया विद्यालय का नाम रोशनः विद्यालय प्रबंधक

महमूदाबाद कस्बा अंतर्गत सीता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश बाजपेई विरल ने बताया कि मेरे विद्यालय में इससे पूर्व बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा परिणामों में कई छात्र-छात्राओं ने जनपदस्तरीय मुकाम हासिल कर चुके हैं। टॉप 10 और 20 की सूची में भी मेरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। लेकिन यह पहला मौका है जब मेरे विद्यालय की किसी छात्रा ने यूपी में टॉप किया है। छात्रा ने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। यह मेरे लिए बेहद खुशी भरे पल हैं, मैं गौरवान्वित हूं। प्रियांशी ने जनपद ही नहीं बल्कि बेटियों के मान को आगे बढ़ाकर पूरे उत्तर प्रदेश में सीतापुर का नाम रोशन किया है।

सांसद-विधायक ने दी छात्रा को बधाई

हाईस्कूल के परिणाम में टॉप आई महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी को सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मल्होत्रा, पूर्व विधायक नरेंद्र वर्मा, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने बधाई दी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें