Sudan में संघर्ष विराम से ऑपरेशन ‘कावेरी’ को मिली तेजी, निकाला गया भारतीयों का 10वां जत्था

0
12

sudan

खार्तूम जेद्दाहः हिंसक संघर्ष से प्रभावित सूडान (Sudan) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन ‘कावेरी’ (Operation Kaveri) में तेजी लाई गयी है। सूडान (Sudan) से भारतीयों का 10वां जत्था निकाला गया है। वहीं, सूडान स्थित भारतीय दूतावास कर्मचारियों के परिजन भी सूडान (Sudan) से निकल कर जेद्दाह पहुंच चुके हैं।

भारत सरकार ने सूडान (Sudan) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। इस बीच सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के बीच संघर्ष विराम 72 घंटे के लिए और बढ़ जाने का लाभ भी ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) से जुड़े अधिकारी लेना चाहते हैं। इस कारण सूडान (Sudan) से भारतीयों को निकालने में तेजी लाई जा रही है। इस अभियान के तहत जल व वायुमार्ग से सूडान में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के सी-130जे विमान ने सूडान (Sudan) से जेद्दाह के लिए उड़ान भरी। इस विमान से 135 भारतीयों का दसवां जत्था सूडान से निकाला गया है।

ये भी पढ़ें..RCB vs KKR : राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स पर दर्ज…

उधर, जेद्दाह में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन स्वयं मौजूद रहकर ऑपरेशन कावेरी पर नजर रख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर सूडान (Sudan)से आए आठवें जत्थे का जेद्दाह में स्वागत करने की जानकारी दी थी। इस जत्थे में सूडान (Sudan) स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारियों के परिजन भी शामिल थे, जिन्होंने संकटग्रस्त सूडान से निकलने के बाद राहत की सांस ली। सूडान (Sudan)में करीब तीन हजार भारतीय रह रहे थे। जिस रफ्तार से भारतीय टीम वहां से लोगों को निकाल रही है, इससे माना जा रहा है कि जल्द ही भारत का ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)