इंदौरः मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के डरवाने वाले मामले सामने आए हैं। जबकि इस महामारी से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1011 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1437 हो गई है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि बुधवार देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 10,064 लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1011 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। संक्रमण की दर 10 फीसदी के करीब रही।
ये भी पढ़ें..UP Election 2022: पहले चरण के 623 उम्मीदवारों में 156 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
वहीं इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना से छह मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 1437 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक इनमें दो लाख दो हजार 096 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अभी तक एक लाख 90 हजार 968 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 9,691 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आयसोलेशन में उपचार जारी है।
भोपाल में 1307 नए केस
इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना 1307 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की इस महामारी से मौत भी हुई है। इससे एक दिन पहले यहां 1112 नये मामले सामने आए थे। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में बीते 24 घंटों में 6041 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 1307 लोगों के सेम्पल पाजिटिव पाए गए। यहां संक्रमण की दर 21 के करीब फीसदी रही।
वहीं, भोपाल में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 1020 हो गई है। भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,784 है। इनमें से 99 फीसदी यानी 10,640 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। शेष मरीज निजी व शासकीय अस्पतालों में भर्ती हैं। मध्य प्रदेश में बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)