झारखंड में अब हर माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त देगी सरकार, विभागीय आदेश जारी

0
27
बिजली

रांची : झारखंड में 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया। इस संबंध में विभागीय आदेश सभी क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालयों को भेज दिया गया है। साथ ही राज्य में अब 100 यूनिट बिजली उपभोक्ता मुफ्त में जला सकते हैं। इस योजना से सबसे अधिक लाभ 32 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा।

ये भी पढ़ें..उद्धव ठाकरे ने दी सीएम नीतीश कुमार को बधाई, शिंदे सरकार…

जेवीबीएनएल की जीएम रेवेन्यू अंजना दास ने बताया कि विभाग ने सौ यूनिट फ्री बिजली के लिए आदेश जारी किया है। ये कोई नया आदेश नहीं है। इस आदेश के साथ ही, अब उपभोक्ताओं को 101-200 तक यूनिट खपत करने पर 3.50 रुपये की दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा। पहले 4.20 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता था। अब इन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.75 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा फिक्स चार्ज 75 रुपये लिया जाएगा। 201-400 यूनिट के उपभोग पर 4.20 रुपये प्रति यूनिट और 401 से अधिक यूनिट उठने पर 6.25 रुपये की दर से बिजली बिल निकाला जायेगा।

ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.10 रुपये सब्सिडी दी जाएगी। 401 से अधिक यूनिट उठाने पर 5.75 रुपये की दर से बिल वसूला जाएगा। इसकी अधिसूचना जारी की गयी है। उर्जा मित्र इसी अनुरूप से बिजली बिल निकालेंगे। इस व्यवस्था से कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलेगी। उनसे छह रुपये प्रति यूनिट की दर से ही बिल वसूला जाएगा। निगम के पास लगभग 49 लाख उपभोक्ता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)