प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

जिला कारागार में 10 बंदी मिले एचआईवी पाॅजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कम्प

HIV-min

आजमगढ़ः जिला कारागार में न्यायालय के आदेश पर एचआईवी जांच की प्रक्रिया मौजूदा समय में चल रही है। जांच में दस एचआईवी संक्रमित बंदी मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं अन्य बंदियों की जांच प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट जेल प्रशासन और शासन को भेज दी है। जेल में बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है। जेल प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री पता लगाने में जुटा है।

आजमगढ़ के इटौरा में बनी नई हाईटेक जेल में न्यायालय के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है जिससे की यह पता लगाया जा सके कि कितने बंदी एचआईवी संक्रमित हैं। इस समय कारागार में कुल 2200 बंदी है जिसमें महिला व पुरूष बंदी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जेल में चल रही एचआईवी जांच की प्रक्रिया में बंदी भाग नहीं लेना चाह रहे हैं। बावजूद अभी तक आधे बंदियों की जांच हो चुकी है जिसमें कुल 10 बंदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं। अभी तक किसी महिला बंदी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2200 बंदियों में से अब तक कुल 1322 बंदियों की जांच हो चुकी है। जिसमें दस बंदी पाॅजिटिव आए हैं। पांच बंदियों को एचआईवी होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 5 बंदियों की कन्फर्मेशन टेस्ट के लिए दूसरी बार जांच लैब भेजी गई है।

ये भी पढ़ें..NIA की PFI पर छापेमारी को लेकर अमित शाह ने अधिकारियों...

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आईएन तिवारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है। अब तक कुल 10 बंदी एचआईवी पाॅजिटिव पाए गए है जिसमें से 5 की जांच को कन्फर्मेशन टेस्ट के लिए जांच दोबारा की गई है। उन्होंने बताया कि एचआईवी दो प्रकार से होता है या तो किसी को संक्रमित खून चढ़ाया गया हो या फिर असुरक्षित यौन सम्बन्ध स्थापित किया हो। शेष करीब आधे बंदियों की जांच जल्द पूरी कर ली जायेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…