Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े एक कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार लुटेरों ने 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई है। साथ ही आस-पास के CCTV फुटेज को भी चेक किया जा रहा है।
10 लाख रुपये लूटकर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऐच्छर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट को अंजाम दिया। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कासना की तरफ भाग निकले। पुलिस की कई टीम ने बदमाशों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। लेकिन, अभी तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे CCTV की फुटेज भी खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें: Gonda Cracker Factory Blast : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दो लोगों की मौत, तीन घायल
पीड़ित कलेक्शन एजेंट से भी पूछताछ जारी
माना जा रहा है कि, घटना को अंजाम देने वाले बदमाश घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीम CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। लेकिन पुलिस का दावा है कि, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें, इस घटना के बाद पुलिस लगातार आस- पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में पीड़ित कलेक्शन एजेंट से भी पूछताछ की जा रही है कि, इस रकम के बारे में किस-किस को जानकारी थी।