प्रदेश उत्तराखंड

मौसम पर भारी पड़ी आस्था, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन को एक माह में पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु

badri-nath देहरादूनः श्री बद्रीनाथ धाम में मौसम सामान्य है। मंदिर के आसपास की पहाड़ियों से बर्फ पिघल चुकी है। हालांकि मौसम ठंडा है। रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करना शुरू कर दिया था। शनिवार शाम तक 11500 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कपाट खुलने से लेकर अब तक श्रद्धालु की संख्या में कमी नहीं कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से रविवार दोपहर तक श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े चार लाख पहुंच गई है। 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर रविवार तक कुल साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके थे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा सुचारू रूप से और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। ये भी पढ़ें..छावनी में तब्दील हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर, पंजाब-हरियाणा में हाई... श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौर ने बताया कि श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में लगातार यात्रा जारी है। श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अब तक 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 30,000 तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे हैं। जबकि 4,000 से अधिक तीर्थयात्री अब तक चार्टर हेलीकॉप्टर से भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। चार धाम की बात करें तो 22 अप्रैल से रविवार तक 2 लाख 90 हजार से अधिक यमुनोत्री और 3.25 लाख गंगोत्री पहुंचे हैं। अब तक छह लाख से अधिक श्रद्धालु दोनों तीर्थों के दर्शन कर चुके हैं जबकि गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब से मिली जानकारी के अनुसार अब तक ग्यारह हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। इस तरह अब तक कुल 16 लाख तीर्थयात्री चार धाम यात्रा के दर्शन कर चुके हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)