Bihar Road Accident : बिहार के तीन जिलों में बीते 24 घंटे में सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बांका जिला क्षेत्र के फूलडुबरी थाना क्षेत्र में बीती देर रात सड़क दुघर्टना में छह कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं लगातार हो रही घटनाओं के बाद सीएम नीतिश कुमार ने मृतकों को लेकर शोक जताया साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
सीतामढ़ी में हुई दूसरी घटना
बता दें, दूसरी घटना सीतामढ़ी की है, जिसमें पिता और बेटी को जान गंवानी पड़ी जबकि आज सुबह हाजीपुर में खड़ी ट्रक में स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:हरियाणा की सेहत भी हो रही खराब, पराली जलाने 117 केस आए सामने, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
Bihar Road Accident : सीएम नीतीश ने जताया शोक
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने बांका जिले के फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह मोड़ के पास स्कार्पियो कार की चपेट में आने से 06 लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।