एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप : आज सेमीफाइनल में खेलेंगी भारत की 10 महिला मुक्केबाज

0
77

नई दिल्ली: भारत की 10 महिला मुक्केबाज दुबई में जारी 2021 एएसबीसी महिला एवं पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को अपने-अपने वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। इनमें से सात तो पहली बार रिंग में उतरेंगी जबकि क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करके यहां आई हैं। भारत अब तक इस चैम्पियनशिप में 15 पदक पक्के कर चुका है। इनमें से 10 महिलाओं के नाम हैं, जबकि पुरुषों ने पांच पदक अपने नाम किए हैं। पुरुषों में बुधवार विकास कृष्ण, अमित पंघल और वरिंदर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि मंगलवार को शिवा थापा और संजीत ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया था।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन की संयुक्त मेजबानी में हो रहे इस टूनार्मेंट में भारत अब तक रिकार्ड संख्या में पदक अपने नाम कर चुका है। भारत ने 2019 में कुल 13 पदक जीते थे।

गुरुवार को जो 10 महिलाएं सेमीफाइनल के लिए रिंग में उतरेंगी उनमें मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत चुकीं सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) के अलावा छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा ( प्लस 81 किग्रा) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-यूपी के कुछ जिलों में 28-29 मई को दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, नम हवाओं से गिरेगा तापमान

इस आयोजन में अब भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। शुरूआत में इस टूनार्मेंट में 27 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद थी। हाल ही में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण, हालांकि कुछ देश इसमें भाग नहीं ले सके।